मधुमेह में दालचीनी लाभप्रद
USA स्थित रिसर्च सेंटर ‘ह्यूमन न्यूट्रीशन रिसर्च सेंटर’ के शोधकर्ताओं के अनुसार दालचीनी के प्रयोग से इंसुलिन में ग्लूकोज के चयापचय की क्षमता बढ़ती है तथा इससे मधुमेह के रोगी लाभान्वित हो सकते हैं। शोधकर्ता डाक्टर आर॰ एंडरसन के अनुसार दालचीनी पाउडर एक छोटा चम्मच प्रतिदिन प्रातः काल लेते रहने से रक्त में ग्लूकोज का स्तर बना रहता है तथा मधुमेही को लाभ मिलता है।

No comments